प्रिय साथियो ,
हेल्थ फर्स्ट ने दो नए पैकेज लांच कर दिए हैं जो तुरंत प्रभाव से उपलब्ध हैं।
PACK – K एवं PACK -L
पूरी डिटेल ब्रोचर में उपलब्ध है।
PACK – K कोविड 19 IGG एंटीबाडी टेस्ट के साथ लांच किया गया है जो कि इस श्रृंखला का विस्तारित PACK है।
PACK -L विशेष रूप से जिम जाकर बॉडी बिल्डिंग करने वाले लोगों के लिए है। वो लोग अपनी डाइट में स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल करते हैं जिस से उनके हार्मोनल इम्बैलेंस की सम्भावना हो जाती है। इस पैक से वो अपनी बॉडी में होने वाली हार्मोनल चेंज के प्रति जागरूक हो सकते हैं एवम अपनी डाइट प्लान कर सकते हैं।
इन दोनों PACK की कॉस्ट 5000 है। रेफरल इनकम 800 होगी और सभी बेनिफिट्स 6000 वाले पैकेज के बराबर रहेंगे।
उम्मीद है कि सभी लोगों को इन नए पैकेजेस का भरपूर फायदा मिलेगा।
विस्तार से जानकारी लेने के लिए तुरंत अपने अप लाइन से संपर्क करें।
विजय गुलाटी