आईये साधारण भाषा में समझते है कि नेटवर्किंग आखिर है क्या और इसके असीमित लाभ क्या है !!!
1:– लोगों को एक मकसद के लिए एक समूह में साथ लाकर उनको एक सूत्र में बाँधे रखना।
2:– आपको आपसे भी ज्यादा समर्पित और इस कार्य हेतु फोकस सहयोगी (सीनियर व जूनियर्स) निशुल्क प्राप्त होना।
3:– सभी टीम में शामिल व्यक्तियों को एक सामान स्पान्सरिंग के अधिकार और लाभ प्राप्त होना।
4:– आपके पास इस विषय का जितना भी ज्ञान और अनुभव है वह और आपके सीनियर्स के माध्यम से उनका भी सहयोग दोनों आपने साथ शामिल व्यक्तियों को देकर उनको अपने समान सफल बनाने की क्षमता होना।
5:– अपनी टीम में शामिल सदस्यों की संख्या में वृद्धि करके अपनी आमदनी की वृद्धि तय होने की क्षमता मिलना।
6:–पिछली किसी भी कमजोरी (योग्यता, धन का आभाव, समय की कमी, जगह की जरूरत, या स्वयं का प्रभावशाली व्यक्तित्व न होना आदि) का प्रभाव आपके नए इस काम पर न पड़ने पाने की क्षमता होना।
दोस्तों ऐसी अनगिनत खूबियाँ है इस नेट्वर्किंग के प्रोफेसन में बसर्ते आपको इस पर अटूट विश्वास और सकारात्मकता बनाये रखते हुए प्रोफेसनल नेटवर्कर के रूप में अपने को ढालें याद रखें परिणाम किसी काम के ठीक प्रकार से पूरा होने से पहले नहीं आते वह हमेशा उस काम के होने के बाद ही प्राप्त होते है।
परन्तु काम हमेशा ज्ञान अनुभव और समर्पण के बाद ही हो पाता है। अतः धैर्य के साथ ही काम को करते रहें और सही तरीका जानने और सीनियरों के अनुभव का प्रयोग कर काम करने पर ही पूरा जोर लगावें।
आपका सहयोगी साथी
केशव द्विवेदी कानपुर
9935968872